विश्व आर्थिक वृद्धि में चीन का 30% योगदान, 85 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त: वांग यी

बीजिंग: चीनी विदेश मंत्री वांग यी  ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में विभिन्न जगतों के मित्रवत लोगों के साथ बातचीत करते समय कहा कि विश्व आर्थिक वृद्धि में चीन का योगदान 30 प्रतिशत से अधिक बना हुआ है, जो वैश्विक वृद्धि का मुख्य इंजन बना हुआ है. चीन में 85 करोड़ लोगों को गरीबी के चंगुल से छुटकारा मिला है, जो मानव प्रगति में एक विशाल चमत्कार है.  

पिछले 20 वर्षो में चीन  में वनस्पत्तियों के क्षेत्रफल में जो इजाफा हुआ है, वह पूरे विश्व के 25 प्रतिशत से अधिक है. वांग यी ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी  के नेतृत्व में हमने दसियों साल में ऐसा रास्ता तय किया है, जिसे विकसित पश्चिमी देशों ने सौ से अधिक यहां तक कि कई सौ वर्षो में तय किया था.  

हमने अपना विकास पूरा करने के साथ विश्व विकास के लिए बड़ा योगदान दिया है. चीन वैश्विक पर्यावरण निर्माण की महत्वपूर्ण शक्ति है. वर्ष 2018 में चीन की कार्बन उत्सर्जन की मात्रा वर्ष 2005 की तुलना में 45. 8 प्रतिशत घटी है, जिसने जलवायु परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Web Title : CHINA CONTRIBUTES 30% TO WORLD ECONOMIC GROWTH, 85 MILLION PEOPLE FREE FROM POVERTY: WANG YI

Post Tags: